स्वतंत्रता संग्राम नायकों औऱ 2047 में मेरे सपनो के भारत की परिकल्पना से पीएम को अवगत कराएंगे छात्र, मंदसौर डाक संभाग के स्कूली छात्र प्रधानमंत्री को भेजेंगे 30 हजार पोस्टकार्ड

Total Views : 1,138
Zoom In Zoom Out Read Later Print

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत डाक विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रधानमंत्री को मंदसौर डाक संभाग के स्कूली छात्र भेजेंगे 30 हजार पोस्ट कार्ड, पत्र लेखन के दो विषय है - पहला आजादी के अकीर्तित नायक और दूसरा 2047 में मेरे सपनों का भारत

जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत डाक विभाग एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिलों में पोस्टकार्ड अभियान चलाया जएगा। अभियान की शुरुआत 1 दिसंबर से होगी जो 20 दिसंबर तक चलेगा। मंदसौर और नीमच जिले से 30,000 पोस्ट कार्ड का लक्ष्य रखा गया है। मंदसौर डाक संभाग के अधीक्षक राजेश कुमावत ने बताया कि इस अभियान में देश के सभी राज्यों के शिक्षा बोर्ड के साथ-साथ सीबीएसई से संबंधित स्कूलों के कक्षा चौथी से बारहवीं तक के छात्र भाग लेंगे। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के अकीर्तित नायक या 2047 में भारत की परिकल्पना के विषय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए पोस्टकार्ड लिखे जाएंगे। पोस्टकार्ड लेखन संविधान में अधिसूचित किसी भी भाषा में किया जा सकता है। अभियान के दौरान संबंधित विद्यालय पोस्टकार्ड लेखन के लिए अपने अपने यहां एक दिनप्रतियोगिताआयोजित करेंगे और सभी प्रविष्टियों की जांच कर अपने विद्यालय की सर्वश्रेष्ठ 10 प्रविष्टियों को पोर्टल पर स्कैन करके अपलोड करेंगे। प्रतियोगिता में लिखे गए सभी पोस्टकार्ड विशेष बैग के माध्यम से डाक विभाग द्वारा प्रधानमंत्री को भेजे जाएंगे। राज्य के अंतर्गत स्टेट काउंसिल आफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेंनिंग पोर्टल पर प्रत्येक विद्यालय की ओर से अपलोड किए गए पोस्टकार्ड में से 10 प्रविष्टियां चुनी जाएंगी। सीबीएसई और स्टेट बोर्ड की संयुक्त सूची में से 75 सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगिता को अंतिम चयन के लिए सीबीएसई भेजा जाएगा। इन 75 प्रविष्टियों के प्रतिभागियों को जनवरी 2022 के अंत में अखिल भारतीय स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बुलाया जाएगा। मंदसौर संभाग के अंतर्गत मंदसौर और नीमच दोनों जिलों को मिलाकर 30,000 पोस्टकार्ड का लक्ष्य रखा गया है। जिले में अभियान को सफल बनाने के लिए कक्षा चौथी से बारहवीं तक के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय के साथ-साथ सभी राज्य शिक्षा बोर्ड से संबंधित स्कूलों, सीबीएसई से संबंधित स्कूलों के प्राचार्य एवं अध्यापकों से अभियान को सफल बनाने का अनुरोध किया है। मंदसौर संभाग में डाक विभाग द्वारा इस अभियान के लिए प्रत्येक पोस्टमास्टर को नोडल  ऑफिसर नामित किया गया हैं। मंदसौर उप संभाग के लिए विशाल सोनी, गरोठ उप संभाग के लिए  लखन लाल मीणा, नीमच उप संभाग के लिए दिलीप गुप्ता तथा पिपलिया उप संभाग के लिए मनीषा मीणा को विशेष दायित्व अधिकारी नामित किया गया है। 

See More

Latest Photos