मुमुक्षु मनीषा कोटड़िया का भागवती दीक्षा महोत्सव 19 नवंबर को मंदसौर में होने जा रहा, श्री साधुमार्गी शांत क्रांति जैन श्रावक संघ ने धार्मिक आयोजन की तैयारियों को दिया मूर्त रूप

Total Views : 1,089
Zoom In Zoom Out Read Later Print

मंदसौर नगर की पुण्यधरा पर 19 नवंबर को तमिलनाडू की ऊटी निवासी मुमुक्षु सुश्री मनीषा कोटड़िया का भागवती दीक्षा महोत्सव होगा।

जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर

मंदसौर नगर की पुण्यधरा पर 19 नवंबर को तमिलनाडू की ऊटी निवासी मुमुक्षु सुश्री मनीषा कोटड़िया का भागवती दीक्षा महोत्सव होगा। आचार्य श्री 1008 विजयराजजी मसा की निश्रा में धार्मिक गतिविधियां होंगी। श्री साधुमार्गी शांत क्रांति जैन श्रावक संघ ने आयोजन की अंतिम तैयारियों को बुधवार को मूर्त रूप दे दिया। कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए यह आयोजन होने जा रहा। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 19 नवंबर गुरुवार को सुबह 8 बजे से महाभिनिष्क्रमण यात्रा, सुबह 11 बजे से भागवती दीक्षा चातुर्मास कार्यालय नवकार भवन के सामने मंदसौर में होगी। इसी तरह गौतम प्रसादी सुबह 11.30 बजे से दशरथ नगर मांगलिक भवन में होगी। श्री साधुमार्गी शांतक्रांति जैन श्रावक संघ अध्यक्ष श्री गजराज जैन, संरक्षक चेनमल पामेचा, कोमल बाफना, महामंत्री वीरेंद्र जैन, विमल पामेचा, सहमंत्री कमल मेहता, कोषाध्यक्ष लोकेंद्र जैन (गोटावाला), युवा संघ अध्यक्ष अजय जैन गरोठवाला, महामंत्री हंसकुमार जैन, महिला मंडल अध्यक्ष अंजना जैन, महामंत्री दीपिका जैन, बहुमंडल अध्यक्ष प्रमिला जैन, महामंत्री प्रीति जैन ने बताया दीक्षा समारोह के मुख्य लाभार्थी स्व. विनोदजी जैन (कच्छारा)-श्रीमती किरण जैन, श्री सुशील जैन-सरोज जैन, श्री अशोक चौऱड़िया-श्रीमती मंजू चौरड़िया (इंदौर) एवं कच्छारा परिवार मंदसौर हैं। आयोजन को लेकर अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी शांत क्रांति जैन श्रावक संघ, उदयपुर के अध्यक्ष प्रकाशचंद्र श्रीश्रीमाल, महामंत्री नरेंद्रकुमार कोठारी ने भी श्रद्धालुओं से निवेदन किया है। 

See More

Latest Photos