अजाक्स जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित, अजाक्स योद्धा सम्मानित

Total Views : 864
Zoom In Zoom Out Read Later Print

हीरालाल मालवीय, जिलाध्यक्ष अजाक्स मंदसौर व बालाराम सिसोदिया कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अजाक्स को अजाक्स योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया।

जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर
अजाक्स के प्रांताध्यक्ष जेएन कंसोटिया के नेतृत्व एवं निर्देशानुसार  मप्र अजाक्स जिला मंदसौर का जिला स्तरीय सम्मेलन रविवार को होटल महक पैलेस में आयोजित हुआ। सम्मेलन में आजीवन सदस्यता अभियान पर चर्चा हुई व आजीवन सदस्यों को कार्ड व प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में हीरालाल मालवीय, जिलाध्यक्ष अजाक्स मंदसौर  व  बालाराम सिसोदिया  कार्यवाहक जिलाध्यक्ष अजाक्स  को अजाक्स योद्धा" सम्मान से सम्मानित किया गया। इस दौरान  मुख्य अतिथि जीएल गुवाटिया ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए अजाक्स के सदस्यों से आजीवन सदस्यता के लिए अपील की। समाज के वंचित वर्ग को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए चिंतन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  हीरालाल मालवीय, जिलाध्यक्ष अजाक्स ने की। मालवीय ने अजाक्स योद्धा सम्मान जिले के सदस्यों को समर्पित कर संगठन की मजबूती के लिए सभी से जुड़ने का आग्रह किया। प्रांतीय महासचिव भोपाल  महेश विरोलिया, प्रांतीय सचिव,  हीरालाल सूर्यवंशी, सम्भाग अध्यक्ष, उज्जैन, बी एल गुवाटिया, सम्भागीय महासचिव वासुदेव मईड़ा, जिलाध्यक्ष अजाक्स रतलाम, जगन्नाथ बागड़ी, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष उज्जैन, नागेश्वर ररोतिया, संभागीय संयुक्त सचिव, दरिंग, रमेश चंद्र चंगेसिया, साहित्य एवं शिक्षा प्रकोष्ठ विभागाध्यक्ष के साथ भानपुरा तहसील अध्यक्ष  घनश्याम मेहर, डॉ प्रकाश परमार, जिला उपाध्यक्ष, राकेश मेघवाल, तहसील अध्यक्ष गरोठ,  सुखदेव सिंह सिसोदिया, ब्लॉक अध्यक्ष सीतामऊ, आर एस बसेर, तहसील अध्यक्ष सीतामऊ, विपिन चरेड, तहसील अध्यक्ष मंदसौर एवं जिला कोषाध्यक्ष पवन परिहार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रहलाद सूर्यवंशी ने किया। आभार मनोज धानिया, जिला सचिव ने माना। उक्त कार्यक्रम का आयोजन कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया। जानकारी मीडिया प्रभारी दशरथ भाटी ने दी।

See More

Latest Photos