अजाक्स संघ जिला मंदसौर ने,नेमावर जघन्य सामूहिक हत्याकांड की जांच एवं दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की

Total Views : 760
Zoom In Zoom Out Read Later Print

नेमावर की जघन्य सामूहिक हत्याकांड घटना के पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा देने तथा पुलिस की लापरवाही के कारण देवास पुलिस अधीक्षक को तत्काल हटाने नेमावर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नेमावर थाने के समस्त पुलिस कर्मियों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई कर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई।

जनसंवाद न्यूज़ मंदसौर
अजाक्स संघ जिला मंदसौर ने राज्यपाल मध्य प्रदेश शासन भोपाल एवं  मुख्यमंत्री को कलेक्टर जिला मंदसौर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। नेमावर की जघन्य सामूहिक हत्याकांड घटना के पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा देने तथा पुलिस की लापरवाही के कारण देवास पुलिस अधीक्षक को तत्काल हटाने नेमावर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नेमावर थाने के समस्त पुलिसकर्मियों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई कर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की गई। पांचों सदस्यों की सामूहिक निर्मम हत्या कर नमक डालकर जमीन में गाड़ देने की घटना जघन्य अपराध गंभीर स्थिति को दर्शाती है, हत्या के पूर्व इनके साथ दुष्कर्म भी किया गया एवं इस घटना से अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति समाज में भारी आक्रोश है। प्रकरण को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चला कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। ताकि इस प्रकार की विकृत मानसिकता वाले व्यक्तियों को सबक मिले । ज्ञापन हेतु संभागीय उपाध्यक्ष जमुना प्रसाद अहिरवार जिला अध्यक्ष हीरालाल मालवीय 'डायमण्ड' जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद सूर्यवंशी रघुवीर मालवीय सचिव मनोज कुमार धनिया महासचिव ओंकार लाल भारती राधेश्याम बसेर ब्लॉक अध्यक्ष सीतामऊ, सुनील राठौर गोपाल सूर्यवंशी पवन परिहार दीपक बसेर आदि सदस्य उपस्थित रहे। 

See More

Latest Photos