भाजपा की नियत में खोट, उन्हें चुने जो संविधान का सम्मान करे- पायलट--- जीतु पटवारी बोले भाजपा दस साल सत्ता में रहने के बावजुद काम के आधार पर वोट नही मांग पा रही

Total Views : 45
Zoom In Zoom Out Read Later Print

कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक दिलीपसिंह गुर्जर की नामांकन सभा में राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री जीतु पटवारी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा एवं पूर्व सांसद मीनाक्षीजी नटराजन सहित वरिष्ठ नेताओं ने सहभागीता की।

जनसंवाद न्यूज़
मंदसौर/ नीमच
कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक दिलीपसिंह गुर्जर की नामांकन सभा गांधी चैराहा मंदसौर पर आयोजित हुई नामांकन सभा में पूर्व उप मुख्यंत्री एवं कांग्रेस के स्टार प्रचाकर सचिन पायलट ने कहा कि बार- बार भाजपा को संविधान के मामले में सफाई देनी पडती है, जो साफ करता है कि दाल में कुछ न कुछ काला है। हमारी कांग्रेस ने सत्तर सालो तक सरकारे चलायी, हमने खून पसीने से देश के संवेधानिक ढांचे को मजबूत किया है। किन्तु आज भाजपा विपक्ष मुक्त  व्यवस्था चाहती है। एक साथ देश में 147 सांसदो को निलंबित कर दिया। हमारे दो-दो निर्वाचित मुख्यमंत्री जेला में बंद है। चंडीगढ मेयर चुनाव में निर्वाचन अधिकारी खुले रूप से डाले गये वोटो को केमरे के सामने खराब करते दिखाई दिए। पायलट ने कहा कि भाजपा की नियत में खोट है, हमें उन्हें चुनना चाहिये जो हमारे संविधान का सम्मान करे। उन्होनें  दिलीपसिंह गुर्जर की तारिफ करते कहा कि वे स्वर्गीय पायलट साहब के समय से मेरे संपर्क में है, वे अपने क्षेत्र के लोगो की हर समस्या के लिये कार्य करते है, उनके लिये लडते है। अब हमें मंदसौर संसदीय क्षेत्र से उन्हें सांसद बनाना है। उन्होंने कहा पहले चरण में देश की 102 सीटो पर मतदान हुआ, उसके बाद स्थिति को भापने के बाद भाजपा अपने पुराने हथकंडे धर्म, जाति एवं मंगलसूत्र पर आयी है। देश में दस सालो तक सरकार चलाने के बाद भाजपा विकास पर बात नही करना चाहती है। वह भडकाउ बयानो के आधार पर चुनावी जीतना चाहती है लेकिन हम उन्हें कामयाब नही होने देगे। कांग्रेस एवं किसान संगठनो के विरोध के कारण तीन काले कानून वापस लेना पडे है। यह चुनाव लोकतंत्र की रक्षा का है, हमें मिलकर कांग्रेस को विजय बनाना है।
 जीतु पटवारी क्या बोले,,,,
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एव पूर्व मंत्री जीतु पटवारी ने कहा कि मोदीजी एवं भाजपा के भाषण में वेज, नाॅनवेज, हिन्दु, मुस्लिम, मंगलसुत्र बच्चे पैदा करो, मार काट के सिवा कोई कुछ भी नही बोला जा रहा है। लेकिन यही भाजपा 2014 में काला धन वापस लाना की बात करते थे, दो करोड नोकरिया दिलाने की बात करते थे, पांच टिलीयन की अर्थव्यवस्था बनाने का दावा करते थे। लेकिन अब दस साल सत्ता में रहने के बाद अपने काम के नाम पर वोट नही मांग पा रहे है। उन्होनें दिलीपसिंह गुर्जर की प्रशंसा करते हुये कहा कि वे नेताओं की पसंद के साथ कार्यकर्ताओ की पंसद का चेहरा हैं। कार्यकर्ताओं की भावना के अनुरूप हमने दिलीप भाई को उम्मीदवार बनाया है। उन्होनें उपस्थित जनसमुदाय से कांग्रेस प्रत्याशी  दिलीपसिंह को विजय बनाने का आव्हान किया।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव ने कहा-----
पूर्व केन्द्रीय मंत्री व पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने कहा कि हमारे पिछडो, दलितो एवं अन्य के कमजोर वर्ग को ताकत देने का कार्य हमारे संविधान ने किया है। आज उसी संविधान को भारतीय जनता पार्टी समाप्त करना चाहती है। उन्होेनें स्मरण कराते हुये कहा कि यही मंदसौर की धरती है जहां निर्दोष 6 किसानो को मौत के घाट उतारा गया। इस क्षेत्र में लहसुन, प्याज, टमाटर के साथ ही अफीम की खेती होती है। अनेक बार प्याज, लहसुन किसानो को लागत मूल्य नही मिलने के कारण फेंकना पडता हैं। हमारी सरकार आयेगी तो हम किसानो को एमएसपी को कानूनी अधिकार देगे।
राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा,,,,
राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि भाजपा का झूठ से पुराना नाता हैं। वे कार्यपालिका, न्याय पालिका सहित समुचे ढांचे पर अधिकार करना चाहते है।पंचायती चुनाव को लेकर उन्होेनें मेरे ऊपर झूठे आरोप लगाये, उन्होनें कोर्ट के फैसले को मनमाने तरिके से व्याख्या करते हुये मेरे पुतले जलाये, मेरे द्वारा दस करोड रूपए के मानहानि के नोटिस के बाद भाजपा नेताओ को जवाब देते नही बन रहा है।
पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने कहा,,,,
पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने कहा कि जब मेरे जीवन का पहला वोट आया था वह वोट मैने नागदा क्षेत्र में दिलीपजी को दिया था और अब वे मंदसौर सांसद का चुनाव लड रहे है तो मेरा वोट फिर से दिलीप भाई का जा रहा है। उन्होने श्री गुर्जर को जुझारू व्यक्ति बताते हुये कहा कि वे किसानो, युवाओ एवं गरिबो की लडाई मजबूती से संसद में लड़ेंगे।
दिलीपसिंह गुर्जर ने कहा,,,,,
कांग्रेस प्रत्याशी  दिलीपसिंह गुर्जर ने कहा कि इस क्षेत्र के किसान शोषण का शिकार हैं। पुरी मेहनत करने के बावजुद उन्हें परिश्रम का फल नही मिलता हैं। युवाओ के हाथो को काम नही है, मेरी किसानो की उपज के पुरे दाम दिलवारूंगा, अफीम काश्तकारो को शोषण से मुक्ति दिलाना मेरा मकसद हैं।खेती आधारित उघोगो की स्थापना क्षेत्र मे होगी और हमारा संसदीय क्षेत्र आगे बढेगा। स्वागत भाषण देते जिला कांग्रेस अध्यक्ष एव विधायक विपिन जैन ने कांग्रेसजनो एवं आमजन से कांग्रेस को मजबूत बनाने का आव्हान किया।
इन नेताओं ने सभा को किया संबोधित,,,,
सभा को लोकसभा प्रभारी एवं पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा, मंदसौर जिला प्रभारी श्रीमती अर्चना जायसवाल, पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटील, पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया,  समंदर पटेल, राकेश पाटीदार, परशुराम सिसोदिया, प्रदेश युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सोमिल नाहटा, पूर्व प्रदेश कांग्रेस महामंत्री  महेन्द्रसिंह गुर्जर, भवानीमंडी के कांग्रेस नेता अनिल मीणा, वरिष्ठ नेता ओमसिंह भाटी, पिछडा वर्ग जिलाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य दीपकसिंह चैहान, पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डीपी धाकड, लोकसभा मिडीया प्रभारी एवं प्रवक्ता  सुरेश भाटी, अजा विभाग जिलाध्यक्ष  संदीप सलोद, महिला कांगे्रेस जिलाध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती, राजेश सोलंकी सहित अनेक कांग्रेस नेताओ ने संबोधित किया।
सभा के पूर्व दिलीपसिंह गुर्जर ने भरा नामांकन,,,,
सभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी दिलीपसिंह गुर्जर ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। शुभ मुहर्त में गुर्जर ने दो सेट में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके  साथ पूर्व सांसद मीनाक्षीजी नटराजन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष  विपिन, जैन, पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा भारतीय, जिला कांग्रेस संगठन मंत्री राजेश रघुवंशी, कांग्रेस नेता महेन्द्रसिंह गुर्जर, राकेश पाटीदार, परशुराम सिसोदिया, रफत पयामी सहित कई प्रमुख नेता साथ थे।  

See More

Latest Photos